सिवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आठ गांवों में पुलिस और बीएसएफ के जवानों द्वारा अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध शराब चुलाई के लिए बनाए गए भट्ठियों को नष्ट किया। वहीं शराब चुलाई के लिए जमीन में गाड़ कर रखे गए भारी मात्रा में जावा महुआ को भी नष्ट किया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब कारोबार करने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर व्यापक छापेमारी अभियान चलाकर शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया तथा जावा महुआ विनष्ट किया गया है। हालांकि पुलिस के आने सूचना मिलते ही शराब धंधेबाज फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के छितौली गांव, नवका टोला, मिश्रौली, छितौली बीम टोली, सरेया, लधी सहित आस पास के गांवों में अभियान चलाया गया। शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।