सिवान जिला के बड़हरिया प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि की अध्यक्षता में लोक सभा आम चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर प्रखंड कोषांग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि लोकसभा चुनाव कराने को लेकर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय की ओर से विभिन्न कोषांग का गठन कर लिया गया है, जिसमे कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग, जनसंपर्क सह प्रचार प्रसार कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, चिकित्सा कोषांग शामिल रहे। बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने उन सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों एव कर्मियों को लोक सभा चुनाव को लेकर हमेशा मुस्तैद रहने और संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जुबेर अहमद, प्रखंड समन्वयक मधूप कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश व अकिबुल हक समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।