मैरवा पुलिस ने एक बाइक चोर को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के गोपालचक गांव की है। जहां रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के प्रभु साह के पुत्र राजू कुमार उर्फ आकाश कुमार ने गोपालचक गांव में दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी कर फरार होने के दौरान स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए चोर को बाइक के साथ पकड़ लिया। पीड़ित उमेश शर्मा की पत्नी शीला देवी ने थाना में आवेदन दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।