लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रसाशनिक करवाई शुरू कर दिया गया है। बीडीओ धनंजय कुमार ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर अहम दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अपने अपने मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए मतदान केंद्रों का सत्यापन करते हुए वहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर उपद्रव मचाने, व जबरन वोट का दबाव बनाने वाले लोगो को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। कहा है कि बूथ के आस पास के लोगो से मिलकर भयमुक्त माहौल में मतदान करने के साथ शत प्रतिशत वोटिंग करने की अपील करने का निर्देश दिया है। मैरवा में आठ पंचायतों में 100 मतदान केंद्रों पर आठ सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती किया गया है। शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेवारी मिलने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों का सत्यापन का काम शुरू कर दिए है।