लोकसभा चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रसाशन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। अंचलाधिकारी राहुल कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने मैरवा धाम, गुठनी मोड़, मझौली चौक पर दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहनों का जांच किया है। वाहन चेकिंग अभियान में अवैध हथियार, अवैध समाग्री, पचास हजार रुपये से ज्यादा की राशि, शराब की तस्करी आदि की जांच की गयी। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अचार संहिता लागू होने के बाद वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।