हसनपुरा में छापेमारी कर 750 एमएल के 10 पीस रॉयल स्टेज विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि धंधेबाज रात का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा है। वही इस मामले में पुलिस ने हसनपुरा निवासी स्व. बाबू महतो के पुत्र राहुल कुमार महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त धंधेबाज द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त शराब धंधेबाज के घर के पास से शराब को बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने दबाव बनाने के लिए एक बाइक को भी जब्त कर थाने लाई थी। जहां जांचोंपरांत बाइक को छोड़ दिया गया। साथ ही थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि फरार धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वही उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब धंधेबाज नही बख्शे जाएगें। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।