चिरैया मठिया में एक घर को निशाना बनाते हुए उसके दो कमरों का ताला तोड़ लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली। मामला तब सामने आया जब गृह स्वामी विश्वनाथ भारती सवेरे उठकर बगल के रूम का ताला टूटा देखा तब उसके होश उड़ गए,जब अंदर कमरे में गया तो देखा कि दो बक्से का ताला काट कर उसमें रखे सारे कपड़े ,दो महिलाओं के जेवरात व एक अन्य सूटकेस लेकर चले गए ।