सिवान: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट चुका है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पहले ही सभी लाइसेंसी हथियारों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया था। इसमें हथियार धारकों को अपने नजदीकी थाना में अपने हथियार का भौतिक सत्यापन कराना था। वहीं एक बार फिर से जिला प्रशासन द्वारा हथियारों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया है। जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी भी जिला में बहुत ऐसे लाइसेंसधारी हैं जिन्होंने अपने हथियार का भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। वैसे लोगों के लिए एक बार फिर से अंतिम मौका दिया जा रहा है। 18 मार्च से लेकर 20 मार्च तक अपने नजदीक के थाना में जाकर अपने हथियार का भौतिक सत्यापन कराना होगा। जिला अधिकारी ने आगे बताया कि यह अंतिम है। हथियार का भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।