हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक दुर्गेश कुमार ने दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर शराब धंधेबाजों के यहां छापेमारी की। यह छापेमारी अरंडा गांव निवासी श्रवण चौधरी व हसनपुरा निवासी अशोक कुमार चौधरी के यहां छापेमारी की गई। इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि उक्त दोनों धंधेबाजों यथा श्रवण चौधरी के घर से 9 लीटर तथा अशोक चौधरी के घर से 10 लीटर सहित कुल 19 लीटर देसी शराब बरामद की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों धंधेबाजों द्वारा शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों धंधेबाजों के घर छापेमारी करते हुए देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही शनिवार की दोपहर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत कागजी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया।