सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस ने वाहन जांच के दैरान भारी मात्रा में शराब के साथ एक लग्जरी कार को पकड़ लिया। जांच के दौरान विदेशी ब्राण्ड का शराब कार में पैकिंग किया हुआ पाया गया। पुलिस ने चालक समेत दो तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। कार की जांच में यूपी निर्मित विदेशी ब्राण्ड के अमेजिंग बोड़का का 850 पीस, एट पियम 230 पीस शराब को बरामद किया गया। इसका बाजार वैल्यू लगभग दो लाख बताया जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिला के महुवा गांव के शुभम पासवान, अमित पासवान, दीपरंजन पासवान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि यूपी निर्मित शराब को पकड़ा गया है। पुलिस कार नम्बर की जांच के साथ तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।