सिवान में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल पर जाने के बाद सदर अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ओपरेटर का एक बार फिर से एमएस ऑफिस की परीक्षा ली जानी है। इसका सभी विरोध कर रहे हैं। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अनिल कुमार भट्ट को पत्र लिखकर परीक्षा को रद्द करने की मांग भी किया है। इन सभी के हड़ताल पर चले जाने के बाद सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा काफी बाधित है। इनके हड़ताल पर जाने के बाद सदर अस्पताल में मरीजों को पर्ची कटाने, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने आदि में काफी परेशानी हो रही है। सभी काउन्टर पर भी काफी लंबा जाम कतार लग रहा है । आरटीपीसीआर लैब, गैर संचारी रोग पदाधिकारी कार्यालय, ब्लड बैंक, सदर अस्पताल कार्यालय, एसएनसीयू , आपातकालीन रजिस्ट्रेशन, दवा वितरण काउंटर सहित कई विभाग का कार्य बाधित है। सदर अस्पताल में करीब 125 डाटा एंट्री ओपरेटरों का काम करते हैं। सभी का दक्षता परीक्षा लिया जाना है।