सिवान: लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बसौली में अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से 10 वर्षीय कनिष्क कुमार घायल हो गया. घायल के चाचा अभिमन्यु कुमार ने थाना में दिय आवेदन में कहा है कि तेलिया निवासी मंजीत कुमार घर के आगे से जा रही सड़क पर अनियंत्रित बाइक चला रहा था. दुर्घटना से बचाव को लेकर मना करने पर सबक सिखाने की धमकी देते हुए चला गया. बाद में अपने पिता रमेश शर्मा के साथ आधे घंटे बाद दुबारा आया. पिता पुत्र गाली गलौज करते हुए निकल गये. इधर घायल को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नबीगंज ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. अभी घायल का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.