बिहार के सिवान जिला के दरौंदा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के डिब्बी बाजार पर एक दिव्यांग मोबाइल दुकानदार को मारपीट कर बदमाशों ने दो मोबाइल एवं पैंतालीस सौ रुपए छीन लिया। तथा विरोध करने पर दिव्यांग दुकानदार को बदमाशों ने जान मारने की भी धमकी दी है। इस मामले को लेकर घायल दुकानदार वैदपुरा बिशनपुर निवासी अजय कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। जिसमें बताया गया है कि स्थानीय बदमाशों के द्वारा दो मोबाइल एवं 4500 रुपए छीन लिया गया है। वहीं आवेदक मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में टूट गई है।