बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: आउटसोर्सिंग पर बहाल सिवान जिले भर के डाटा एंट्री ऑपरेटर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. टंकन जांच और दक्षता परीक्षा लेने के विरोध में दर्जनों डाटा एंट्री ऑपरेटरो ने कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल से जिला मुख्यालय और प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य महकमे का कागजी कामकाज ठप है.ऑपरेटर ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से विभिन्न एजेंसी के साथ काम करते आ रहे हैं । जब भी एजेंसी बदलती है । टंकन और दक्षता परीक्षा ली जाती है और टेस्ट के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जाती है । एक साल पूर्व ही उनकी बहाली उर्मिला एजेंसी के जरिए की गई है । 28 फरवरी को कंपनी के मेल के जरिए जानकारी मिली कि 26 मार्च को उनके सेवा की तिथि समाप्त हो रही है । अवधि विस्तार के लिए उन्हें हिन्दी और अंग्रेजी टंकन के साथ ही दक्षता देनी होगी । जबकि जब से उनकी बहाली हुई है उनका वेतन ससमय उनके खाते में नहीं आया. इतना ही नहीं सैलरी भी आधे ही हमारे खाते में आती है 26000 के जगह ₹13000 ही हम लोगों को प्राप्त होते हैं जिसके चलते आर्थिक परेशानी उठानी पड़ती रही है.