मैरवा के आदर्श राजकीय विद्यालय के ग्राउंड में चल रहे देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बघड़ा की टीम ने आंदर को 2-0 से हराकर कप पर कब्जा कर लिया। बघड़ा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले हाफ में एक गोल, तथा दूसरे हाफ के अंतिम समय में एक और गोल कर जीत हासिल की। विजेता टीम बघड़ा को ₹10000 और कप प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता आंदर की टीम को ₹5000 और उपविजेता का कप प्रदान किया गया।