सिवान जिला के नगर थाना क्षेत्र डीएवी पब्लिक स्कूल से अपनी बच्ची को घर ला रहे एक प्रॉपर्टी डीलर को घेर कर उसपर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद प्रथम उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला के बड़े अस्पताल में भेजा गया. घायल युवक नगर थाना क्षेत्र के शेख मुहल्ला निवासी कलाम अंसारी के पुत्र तौकीर अंसारी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में वीआईपी जिला अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने बताया कि घायल युवक अपनी पुत्री को डीएवी पब्लिक स्कूल से ला रहे थे तभी घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया जिसमे बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि इसमें शामिल जो भी अपराधी है उन्हे पहचान कर करवाई की जाय ताकि फिर से कोई घटना न हो सके.