बिहार के सिवान जिला के गोरेयाकोठी की रिपोर्ट: गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड में विकास की कड़ी को एक कदम बढ़ाते हुए एवं यातायात को सुगम बनाने के लिये मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) से बिंदवल पंचायत के ग्राम पिपारा में सुदामा सिह के खेत से पश्चिम की ओर जाने वाली पथ में 3 लाख 10 हजार की लागत से निर्मित होने वाले पीसीसी सड़क का आज विधायक देवेशकांत सिंह ने शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास का कार्य हो रहा है. आने वाले दिनों में क्षेत्र का इतना विकास होगा कि जिले में पहला स्थान गोरेयाकोठी का होगा.