बिहार के सिवान जिला से सदर की रिपोर्ट: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघड़ा गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर स्थानीय दबंग मुखिया ने अपने समर्थको के साथ मिलकर सात लोग को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान बाघडा गांव निवासी तूफानी यादव की पत्नी मीनावती देवी, विनोद यादव, लाल बहादुर यादव, राजकुमार, मुन्नी कुमारी, रिचा कुमारी व अंकिता कुमारी है। घटना के संबंध में घायल लाल बहादुर यादव ने बताया कि मेरे खेत में मेरे द्वारा बोए गए सरसों को मेरे ही गांव के दबंग मुखिया दिलीप यादव चोरी चुपके काट लिया था। जिसकी सूचना मुफसिल थाना को दिया गया था। जांच पर पहुंची पुलिस के सामने ही दबंग मुखिया ने सभी को मारपीट कर घायल कर दिया और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी। मुखिया के द्वारा बार- बार प्रताड़ित किया जाता है। पावर का इस्तेमाल कर जमीन हड़पने के नियत से मारपीट करता है।