बिहार के सिवान जिला से हसनपुरा की रिपोर्ट: प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के लहेजी मठिया गांव में दो पक्षो के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षो ने एक-दूसरे को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। एक पक्ष के चंदन निगम ने स्थानीय थाने में 11 लोगों यथा विक्की कुमार, डब्ल्यू साह, गौरव कुमार साह, दीपांशु साह, विकास साह, मनोज साह, अमन साह, सुशील साह, अभय साह, गुलशन यादव व मुन्ना साह पर घर में घुसकर मारपीट व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। उक्त सभी ने लाठी, डंडे, कुदाल व ईट-पत्थर से मारपीट करने लगे। वही बीच-बचाव करने आए लक्ष्मण राम को भी पीटा गया। वही मुझे जान मारने की नीयत से सभी सड़क पर घिसटने लगे। वही स्थानीय लोगों द्वारा बच-बचाव किया गया। इस बीच मेरी मां के गले से विकास कुमार ने सोने की चेन छीन लिया। जबकि दूसरे पक्ष के एक पीड़ित पिता ने अपने नाबालिग के साथ छेड़खानी करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। पीड़ित पिता ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते 5 मार्च को मेरी लड़की सरसो की खेत देखने गई थी। वही साथ में मेरा पोता अभिराज भी था। तभी पड़ोस के चंदन राम ने जबर्दस्ती मेरी लड़की को खींचकर बगल में अपने घर ले गया। तभी मेरा पोता शोरगुल करते हुए घर आकर सारी बात बतलाया, तो मेरा भतीजा अभय साह व प्रकाश साह ने चंदन के घर पहुंचे। तभी उसका भाई पंकज कुमार राम गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। सारे पट्टीदार व अज्ञात लोगों ने मारपीट कर मेरे भतीजा को घायल कर दिए। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।