बिहार के सिवान जिले के जीरादेई की रिपोर्ट: जीरादेई बाजार में एक बडा हादसा होते-होते रह गया. जीरादेई बजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब चलती कार में एकाएक आग लग गया,. और उस कार में सवार लोग किसी तरह जान बचाए . बता दे कि पूरी घटना जीरादेई बाजार के पेट्रोल पंप के सामने की है जब देर शाम चलती हुई वाहन में एका एक आग लग गई. कार में आग लगाते देख वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. तभी चालक ने सतर्कता बरतते हुए वाहन को एक जगह रोका और सवार लोगों के साथ गाड़ी से कूद कर जान बचाई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन मालिक जीरादेई थाना क्षेत्र के रूईया बंगरा के निवासी बताये जा रहे है. आप भी देखें आगलगी का यह नजारा