सिवान जिले के आंदर प्रखंड के बलिया पंचायत के छजवा बीन टोली में शुक्रवार को चूल्हे की चिंगारी अचानक झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई. लोग जब तक समझ पाते तब तक आग की लपटे इतनी तेज थी कि अपने आसपास के सुरेश बिन, जयराम बिन, सतन बिन, सजन बिन, संजय बिन, मदन बिन, जनार्दन बिन की झोपड़ीनुमा मकान समेत लगभग एक दर्जन झोपड़ियो को जलाकर राख कर दिया. हलांकि किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया. पीड़ितों ने बताया कि आग कैसे लगी इसका कुछ पता ही नहीं चल पाया खाना तो सुबह बना था. वही इस आग लगी की घटना में लगभग 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते हैं माले प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, कृष्णा राम, पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, योगेंद्र यादव, मनोज बैठा, हरकेश यादव दर्जनो माले नेता पहुंचे. और घटना का जायजा लेते हुए अंचलाधिकारी आंदर से बात कर सरकार द्वारा जो भी मुआवजा होगा पीड़ित परिवार को तुरंत देने का मांग किया.