सिवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सहसरांव निवासी पीडित महिला ने स्थानीय थाने में अपनी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है। उसके द्वारा दिए गए आवेदन में शादी की नीयत से 25 फरवरी की शाम अपहरण होने का आरोप लगाया है। इस मामले में चक्रवृद्धि निवासी सोनू कुमार उर्फ अलोक, सारीपट्टी निवासी राजा रस्तोगी, दिलसादपुर निवासी करुणा सिंह के खिलाफ थाना में मामला दर्ज की गई है।