सिवान में होली के लिए लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने पकड़ा है। नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ पर गस्ती टीम के द्वारा देर रात वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान गोपालगंज मोड़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही उजली रंग की स्कॉर्पियो पुलिस को देख अनियंत्रित हो गई। पुलिस ने शक के आधार पर बल के सहयोग से गाड़ी को रोक लिया। इस मामले में नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम ने बताया कि गश्ती टीम के द्वारा जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो जब्त की गई। अंधेरा होने की वजह से धंधेबाज मौका पाकर फरार हो गया। स्कॉर्पियो में 105 कार्टन बंटी बबली शराब रखी हुई थी। प्रत्येक कार्टन में 200 एमएल की 45 पैकेट शराब थी। वहीं 105 कार्टन में रखी गई शराब की कुल मात्रा 945 लीटर बताई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो के नंबर से वाहन मालिक को ढूंढा जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शराब और स्कॉर्पियो गाड़ी दोनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।