सिवान जिला के बसंतपुर मुख्यालय शांति मोड़ स्थित जेनरल स्टोर, मिठाई दुकान समेत 3 दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से पांच लाख की संपत्ति जल राख हो गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की देखते ही आग विकराल रूप धारण कर लिया। इनमें दुर्गा मिष्ठान भंडार के दुकानदार ब्रिज किशोर प्रसाद, राजकुमार प्रसाद कि जरनल स्टोर पान कि दुकान की तथा तीसरा अजीमुल्ला की साइकिल दुकान का समान लगभग 5 लाख का जल गया। इसकी सूचना मिलते ही भाजपा विधायक देवेश कांत सिंह पीड़ित दुकानदारों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया।