नमस्कार श्रोताओं , मैं पूनम कुमारी हूँ , आप सिवन मोबाइल वैन सुन रहे हैं , भगवानपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सहसरा गाँव की पंद्रह वर्षीय नाबालिग लड़की का उससे शादी करने के इरादे से अपहरण का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि यह घटना 25 फरवरी की शाम को हुई थी । अपहृत लड़की की मां की शिकायत पर बुधवार को पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई जिसमें उसने चक्रवेदी गांव के सोनू कुमार उर्फ सोनू का नाम लिया है । साड़ी पट्टी गाँव के आलोक कुमार राजा दस्तोगीत दिलीप कुमार करुणा सी के आरोपी हैं गाँव की पुलिस मामले की जाँच कर रही है आप सुन रहे हैं सिवन मोबाइल वाणी धन्यवाद