सिवान जिले के बसंतपुर नगर पंचायत के शांति नगर बाजार में शॉर्ट सर्किट से मिठाई दुकान में आग लग गई. आग की लपटे इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते अपने आसपास के अन्य दो दुकानों समेत तीन दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. आग लगी की घटना देख मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. ज्ञात हो कि जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया तब तक बृज किशोर प्रसाद की चर्चित दुर्गा मिष्ठान भंडार, राजकुमार प्रसाद का पान की दुकान तथा उसके सटे एक साइकिल की दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ितों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में उनका लगभग 8 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है वहीं उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मुआवजे की मांग की है