बिहार के सिवान जिले के महाराजगंज की रिपोर्ट: थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने आगामी 8 फरवरी को मनाए जाने वाला महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक की. बैठक में थाना अध्यक्ष और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ दोनों समुदाय के लोग शामिल है. SDPO ने कहा कि महाशिवरात्रि जुलूस के दौरान किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं हो इसपर पुलिस की पैनी नजर में नजर रहेगी. महाशिवरात्रि के दिन पुलिस हर चौक चौराहे पर तैनात रहेगी. वहीं उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया की भगवान शिव के बारात में शामिल होने लोगों पर समिति के सदस्य अभी नजर बनाकर रखेंगे और किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को देंगे. सिवान जिले भर में इस बार महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला है एक तरफ जहां सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर महेंद्र नाथ मंदिर में पर्यटन विभाग की ओर से 13 लाख 20 हजार रुपये में मेहदार महोत्सव पर खर्च करने के लिए जिले को भेजा है. जिसके अनुरूप तैयारी की जा रही है. इसबार महोत्सव में अपूर्वा प्रियदर्शी , हेमंत वृजवाशी , राधा सिन्हा , हास्य व्यंग के शंभू शिखर आदि प्रमुख कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही बाहरी के साथ स्थानीय कलाकारों के अलावा स्कूली छात्र - छात्राओं व इप्टा के कलाकारों को कार्यक्रम में जगह मिलेगी । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा झांकी भी निकाली जाएगी.