बिहार के सिवान जिला से: मैरवा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के मैरवा धाम के समीप एक ही मकान में एक ही रात तीन दुकानों में चोरो ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार की देर रात अज्ञात चोरो ने दीवाल काट कर दुकान में प्रवेश कर एक एक दुकानों का ताला तोड़कर लाखो रुपये के जेवरात सहित नगद रुपयों पर हाथ साफ किया है। आभूषण दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना घटने से आस पास के व्यवसायियो में दहशत का माहौल कायम है। सुबह दुकान खोलने गये दुकानदारों ने जब दुकान का समान तीतर बितर देखा तो उसके होश उड़ गये। एक एक करके दुकानदारों ने अपना अपना समान की जांच किया तो सब खाली हो गया था। इधर पुलिस को चोरी की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी। चोरी की घटना नगर में आग की तरह फैल गयी। जहां स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। इस मामले में दुकानदार संदीप सिंह कुशवाहा, कृष्णा वर्मा ने संयुक्त रूप से थाना में आवेदन दिया है। उसने बताया कि एक ही मकान में तीन दुकान था। जिसे अज्ञात चोरों ने दीवाल काट कर आभूषण दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखे अलमीरा से तीन किलो चांदी तथा 45 ग्राम सोना तथा ब्यूटी पार्लर से तीन हजार का समान की चोरी हुई है। चोरी हुई आभूषण की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताया गया है। दुकानदारों ने पुलिस प्रसाशन से अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए समानो की बरामदगी की गुहार लगाया है। मैरवा धाम पर एक आभूषण दुकान में दीवाल काट कर दुसरी बार चोरी की बड़ी घटना को चोरो ने अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दिया है। 27 जुलाई को चोरो ने दीवाल काट कर 5 लाख का जेवरात सहित 45 हजार नगद रुपये की चोरी किया था। ठीक उसी प्रकार 5 मार्च को चोरो ने लगभग 4 लाख रुपये की जेवरात की चोरी किया है। आभूषण दुकान में लगभग 8 माह में दो बार चोरी होने से पीड़ित व्यवसायी सदमे में है। उसने कहा कि पहली बार हुई चोरी में थाना का चक्कर लगा लगा के थक गये है। आजतक कोई कार्यवाई नही हुआ है।