बिहार के सिवान जिला से मैरवा की रिपोर्ट: मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग के टेक्निया खुट्टी के समीप बाइक और टेम्पु में टककर होने पर दो युवक घायल हो गये। घटना कि सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच कर घायलो को रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। वही अपाची बाइक और टेंपू में टक्कर के बाद चालक अपनी टेंपू को लेकर फरार हो गया। घायलो की पहचान सीवान के सराय ओपी के मटुक छापर गांव के राजेश्वर मिश्रा के पुत्र कृष्ण कुमार मिश्रा तथा हरदिया गांव के निषाद आलम के पुत्र कुर्बान आलम के रुप में हुई। चिकित्सको ने बताया कि घायल की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि गुठनी से एक बाइक पर सवार दो युवक सीवान जाने के दौरान अनियंत्रित होकर मैरवा से गुठनी जा रही टेम्पु में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार घायल हो गये।