बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: दरौदा थाना क्षेत्र के शिवसावा नवका टोला गांव में अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में घुसकर करीब 9 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि सिर्फ सम नवका टोला निवासी सुरेश गिरी के परिजनों ने बताया कि बाद में परिवार के सभी सदस्य घर पर सो गए थे रात में चोट घुसकर अलग-अलग कमरा के ताला तोड़कर 25000 नगद समेत 9 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है