बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: थाना क्षेत्र के महाचौरा गांव में मारपीट कर मोबाइल एवं ₹20000 चलने के मामले में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है इस संबंध में सूत्रों का कहना था कि थाना क्षेत्र के महा 14 निवासी शिवनाथ चौहान की पत्नी कालिका देवी ने प्राथमिक की दर्ज कराई है और कहा गया है कि मेरे ही गांव के सारूक अंसारी तसरू अंसारी अहमद हुसैन बायो मियां एवं कैमुद्दीन मियां ने मेरे पुत्र से मारपीट का मोबाइल और 20000 रुपया छीन लिया है वही इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन जांच में जुट गया है