बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान जिला में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां सराय थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के समीप तेज रफ्तार टेंपो पलटने से चालक समेत दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों में चालक सनोज महतो, शीला देवी, कौसिला देवी है। जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।