बिहार के सिवान जिला से दरौदा की रिपोर्ट: एकमा मुख्य मार्ग पर पालतू जानवर की बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर बाइक चालक गिर गया इस संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा से एकमा जा रहा था तभी उसकी बाइक एक पालतू जानवर के बचने के क्रम में असंतुलित हो गई और रोड के किनारे जागीर जा रहे वहां गरीबों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया बाइक चालक एकमा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है