सिवान जिला के महाराजगंज बाजार स्थित किशोर हार्डवेयर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ की गई। जिसकों लेकर दुकान के मालिक बृजकिशोर प्रसाद ने इसकी शिकायत भी स्थानीय थाना में दर्ज कराई है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि असामाजिक तत्वों के द्वारा मेरी हार्डवेयर दुकान को ध्वस्त कर दिया गया है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पीड़ित दुकानदार से मिलकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का मांग किया।