सिवान जिले के मैरवा पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट से वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार को अटैची में छुपाकर रखे शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान दो अटैची में अंग्रेजी शराब के एट पीएम के 155 पीस बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक बिहार नम्बर की बाइक को जप्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीवान के तरवारा थाना क्षेत्र के रामप्रवेश तिवारी का पुत्र रमन तिवारी के रुप में हुई। पुलिस ने बताया कि शराब को अटैची में छुपाकर मैरवा के रास्ते सीवान लेकर जाने के दौरान धरनी छापर चेकपोस्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।