रघुनाथपुर प्रखंड के मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर , दिन गुरुवार को मदरसा नंबर 1144 के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक श्री गुलाम मुस्तफा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से श्री आफा़क अहमद को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष एवं श्री मौलाना गु़लाम मुस्तफा़ को सेक्रेट्री चूना गया।