बिहार के सिवान जिला से अंबे कुमारी की रिपोर्ट: नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया हनुमान मंदिर के पास से बुधवार की सुबह पुलिस ने शराब से भरी पिकअप वाहन को पकड लिया है। शराब तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिली कि यूपी की ओर से एक पिकअप वाहन पर शराब लाद कर सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही है। यूपी बिहार के मार्ग पर पुलिस जांच करने लगी। सेमरिया हनुमान मंदिर के पास यूपी की ओर से आ रही एक चारपहिया वाहन दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को तलाशी के लिए रोका। पुलिस को शराब तस्कर वाहन को मंदिर के समीप खड़ा कर फरार हो गए। पुलिस ने वाहन की जांच की तो उसमें से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि 666 लीटर बंटी बबली देशी शराब बरामद किया गया है। जिसकी किमत लगभग 1 लाख 90 हजार रुपए है।