बिहार के सिवान के दरौंदा की रिपोर्ट: दरौंदा थाना क्षेत्र के सिवान-छपरा मुख्य पथ स्थित NH-531 के सटे भरत हार्डवेयर दुकान से अज्ञात चोरों ने बीते शुक्रवार के देर रात प्रशासन को चुनौती देते हुए नौ लाख की सरिया की चोरी कर ली थी। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने एसपी से मिलकर शिकायत किया और जल्दी से जल्दी सरिया को बरामद करने की मांग किया। वही सीवान के एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने एक स्पेशल टीम का गठन किया। एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने आज दारौंदा थाना परिसर में प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि गठित टीम का नेतृत्व कर रहे दारौंदा थाना अध्यक्ष छोटन कुमार सभी संभावित जगहों पर छापेमारी किया। जीबी नगर से पुलिस ने चोरी किया गया सरिया, चोरी में संलिप्त ट्रक सहित बरामद कर लिया गया है। चोरी में शामिल दो चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर शाहीद राजा, पिता-अली अहमद और अली अहमद उर्फ चुन्नू पिता फजलु रहमान, जो दोनो पिता पुत्र है। दोनो जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सलाहपुर के रहने वाले है. वही एक ट्रक जो चोरी में प्रयोग किया गया था, जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर डब्ल्यू बी 25 डी 6219 को भी जप्त किया गया । वहीं जो सरिया बरामद किया गया उसमें 12 एम एम के 42 बंडल ,16 एम एम के तीन बंडल, 10 एम एम के 30 बंडल, 8 एम एम के 27 बंडल, 6 एम एम के 02 बंडल कुल 104 बंडल सरिया को भी जप्त कर पुलिस ने कामयाबी हासिल किया। जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपया है। वहीं भारत हार्डवेयर के प्रोपराइटर रविकांत कुमार ने कहा की पुलिस की तत्परता ही रही जो सामान की बारामदगी के साथ-साथ चोरी में प्रयुक्त ट्रक और चोर को भी धर दबोचा गया।