बिहार के सिवान जिला से राहुल कुमार की रिपोर्ट: सिवान सराय ओपी क्षेत्र के निजामपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने महिला को मारपीट गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद घायल महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी पहचान निजामपुर गांव निवासी झूना सिंह की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में घायल महिला ने बताया कि कुछ दिनों से पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर मारपीट कर घायल कर दिया गया।