बिहार के सिवान जिला के पचरुखी की रिपोर्ट: पचरुखी थाना क्षेत्र के पेंगवारा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर 35 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज पेंगवारा गांव निवासी दीपक कुमार है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज द्वारा खरीद बिक्री की नीयत से 35 लीटर देशी शराब लेकर जा रहा था। तभी पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर धंधेबाज को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया। जिसपर मघ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।