सिवान जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थानों एवं रेलवे स्टेशन परिसर में अग्निशमन विभाग द्वारा चलाए जा रहे तीन दिवसीय एस ड्राइव अभियान के तहत भीषण अग्निकांड से बचाव एवं आपदा के समय बचाव कैसे करें इसकी जानकारी दी गयी। एस ड्राइव अभियान के दौरान शहर से लेकर सदर अनुमंडल के सुदूर ग्रामीण इलाकों में कार्यक्रम को आयोजित कर अग्निशमन पदाधिकारी एवं अन्य कर्मियों द्वारा जानकारी दी गयी। इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि आपदा दो प्रकार की होती है। एक प्राकृतिक आपदा एवं एक मानव रहित आपदा। प्राकृतिक आपदा को कोई रोक नहीं सकता है । लेकिन मानव रहित आपदा को सावधानी बरतने पर रोका जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि गर्मी शुरू होने वाली है।