सिवान में 28 फरवरी को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सिवान, महाराजगंज, गोपालगंज और छपरा लोकसभा क्षेत्र के कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर सिवान में सुरक्षा व्यवस्था रखने को लेकर जिला अधिकारी और एसपी हर एक स्थिति पर नजर बनाए हुए है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 बजे सीवान के पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे। इसके बाद शहर के एक निजी होटल में बीजेपी कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में सारण क्लस्टर के बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार सिंह संयुक्त रूप से पुलिस लाइन और कार्यक्रम स्थल परी वाटिका का निरीक्षण किया है।