सिवान जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्य समिति की बैठक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी की सभा में सिवान के अकलियत, दलित, मजदूर, किसान, छात्र तथा नौजवान इन सभी वर्गों ने बढ़- चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिसके कारण सभा स्थल पर एक विशाल जन सैलाब दिखाई पड़ा। बता दें कि तीन मार्च को तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा पटना में आयोजित है। बिहार के सभी जिलों से राजद कार्यकर्ता जनसभा में शामिल होंगे। अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि हमें 2 मार्च की दोपहर में ही पटना के लिए कूच करना है, ताकि 3 मार्च को कार्यक्रम में शामिल होने में कोई परेशानी नहीं हो। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र से कार्यकर्ताओं के साथ पटना पहुंचने तथा उसके व्यवस्था सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका के विषय में बताया।