सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से वाहन जांच के दौरान दो बाइक पर लदी बोरा में शराब के साथ दो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब मामले में दो बाइक को जप्त करते हुए नम्बर प्लेट की जांच में जुट गई है। जांच के दौरान दोनों तस्करों के पास से 630 पीस बंटी बबली शराब मिला है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहा गांव के गुड्डू कुमार यादव और लवकुश कुमार यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।