अमृत भारत योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे मैरवा स्टेशन परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर स्टेशन का लोकार्पण किया। इस दौरान हजारो की संख्या में लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। लोकार्पण के पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहां चयनित एक सरकारी स्कूल सहित चार प्राइवेट स्कूलों के छात्र पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के मुख्यतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि सोनू गुप्ता उर्फ अभिमन्यु, एमएलसी प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष आंनद प्रताप शाही, नगर अध्यक्ष सुमंत बरनवाल तथा भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, भाजपा नेता कृष्णा जी कुशवाहा थे। वही मुख्य अतिथियों को रेलवे के अधिकारियों ने पुष्प और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही स्कूली छात्रों को निबंध, चित्रकला में टॉप तीन छात्रों को मुख्य अतिथियों ने अमृत भारत योजना का सर्टिफिकेट देकर पुस्कृत किया गया। इस दौरान एमएलसी प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मैरवा स्टेशन आजादी की लड़ाई का साक्ष्य है। मैरवा स्टेशन को हाईटेक बनाने को लेकर प्रधानमंत्री, रेल मंत्री को हार्दिक बधाई दिया है। ट्रेनों के ठहराव पर बोले कि मांग पत्र मिला है। उन्होंने जनता को आश्वाशन दिया है कि मांग के अनुरूप ट्रेनों का ठहराव जल्द होगा। चेयरमैन प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार ने कहा की 12.43 करोड़ से स्टेशन का कायाकल्प होने पर केंद्र सरकार को नगर के जनता के तरफ से हार्दिक बधाई। वही भाजपा नेता राजीव सिंह ने कहा कि मोदी है तो नामुमकिन है। आपलोगो के सामने है। रेलवे का बजट कई गुना बढ़ा है। और इस स्टेशन पर यात्रियों को एटरपोर्ट जैसी सुविधा प्रदान करने का श्रेय सिर्फ भारतीय जनता पार्टी और माननीय मोदी जी का है।