मैरवा में ट्रेनों के ठहराव को लेकर स्टेशन मास्टर व रेलवे के अधिकारियो को दिया गया मांग पत्र मैरवा: मैरवा में वर्षो से चल रही ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर जन संघर्ष मोर्चा और सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से स्टेशन मास्टर और रेलवे के वरीय अधिकारियों को मांग पत्र दिया है। अमृत भारत योजना को लेकर मैरवा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अधिकारियों से ट्रेनों की ठहराव की मांग किया गया है। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष प्रभु जी बरनवाल ने कहा कि सीवान जिला के बाद मैरवा रेलवे स्टेशन आय देने वालो में गिना जाता है। इसके बाद भी कोविड में बंद अवध आसाम और लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस ट्रेनों को आजतक चालू नही किया गया। और छपरा मथुरा और पाटलिपुत्रा का ठहराव नही होने से लोगो मे काफी नाराजगी देखा गया। मोदी जी गारंटी के साथ स्टेशनों का कायाकल्प कर रहे है। लेकिन मैरवा स्टेशनों पर ट्रेनों की ठहराव की गारंटी कब किया जाएगा।