सिवान जिला के नौतन थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में भुमि विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। एक पक्ष विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा है। वहीं दूसरा पक्ष उसी भूमि को रजिस्टर्ड बैनामा कराने की बात कर रहा है। इसको लेकर एक पक्ष से ऋषि यादव थाने में लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। इसी जमीन पर गांव के एक व्यक्ति द्वारा अपने परिवार सहित अन्य बाहरी लोगों के साथ मिलकर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मना करने पर मारपीट व खून खराबा करने की धमकी दी जा रही है।