सिवान जिला मुख्यालय के लक्ष्मीपुर में शिक्षक सक्षमता परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र पर पश्चिम चंपारण के बगहा, वाल्मीकि नगर समेत कई जगहों से टीचर परीक्षा देने पहुंचे। वहीं, एग्जाम देकर बाहर निकले टीचर्स ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि काफी आसान प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन प्रश्न काफी कठिन थे। कुछ शिक्षकों ने कहा कि क्वेश्चन इतना आसान था कि इसे कोई भी हल कर सकता है। आपकों बता दे कि शिक्षक सक्षसक्षमता परीक्षा का सिवान में केंद्र बना था। जहा भारी विरोध के बाद भी शिक्षकों ने परीक्षा दिया।