सिसवन सीवान। प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव स्थित गंगा ब्रह्मस्थान पर लोक कल्याण को लेकर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान को लेकर हुई बैठक। बताते चले की सिसवन प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव स्थित गंगा ब्रह्म स्थान पर अप्रैल महीना में लोक कल्याण को लेकर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान को लेकर बैठक हुई।इस संबंध में आयोजन करता विश्वजीत पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई।उनके द्वारा बताया गया कि अप्रैल महीने में लोक कल्याण को लेकर श्री राम कथा धार्मिक अनुष्ठान का यहां पर आयोजन किया जाएगा जिस को लेकर समिति द्वारा पहली बैठक रविवार को आयोजित की गई।बैठक के दौरान आयोजन के स्वरूप पर बात कमेटी के उपस्थित सदस्यों के बीच में हुई। मौके पर सत्यजीत पाण्डेय , पूर्व उप प्रमुख आनंद पाण्डेय,ब्रजेश सिंह, सुरेश पाण्डेय, मनोज सिंह,राजनाथ यादव,बिनय पाण्डेय, अवधेश राम,पिंटू बैठा,संतोष पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।