बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महासचिव श्री नागेन्द्र नाथ शर्मा के निर्देश पर सिवान जिला मुख्यालय स्थित कचहरी मध्य विद्यालय के परिसर में जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित कर जिला इकाई का चुनाव निर्वाचन अधिकारी शंभूनाथ सिंह परवेक्षक हरेश्वर दुबे की उपस्थिति में सभी अंचलों से उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधि ने आम सहमति से किया। बैठक की अध्यक्षता वरीय संघीय साथी फणिद्र मोहन कुमार सिन्हा ने मुख्य सरक्षक रामप्रवेश सिंह के अनुश्रवण में हुई। सर्व प्रथम जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर राजकिशोर राय, प्रधान सचिव पद पर विश्वमोहन कुमार सिंह वरीय उपाध्याय विक्रमा पंडित, रंजन कुमार राय, अजय कुमार सिंह, ब्रज मोहन सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, उप प्रधान सचिव विनय शंकर सिंह, जितेन्द्र प्रसाद गोंड, कर्यालय सचिव अशोक कुमार राय, असगर अली, बीरेंद्र सिंह कुशवाहा, योगेंद्र सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ( टीपू ) ने निर्वाचित हुए शिक्षक संघ के साथ प्रदेश के नेतृत्व कर्ता के प्रति स्वागत करते हुए कहा की जिला इकाई का चुनाव निर्वाचन आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा।